जेल के अंदर जन्म लेने वाले भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव को इस बार कृष्ण जन्माष्टकी के रूप में 19 तारीख को मनाया जाएगा जिसके लिए जहां जिला प्रशासन अपनी तयारी पूरी करने में जुटा है तो कृष्ण जन्म स्थान के सचिव ने भी मंदिर में कान्हा के जन्म को लेकर तयारी पूरे जोर शोर से की जा रही है क्यों की देश भर के कान्हा के भक्त 19 तारीख से पहले ही उनके द्वार पर बड़ी संख्या में पहुंचने शुरू हो चुके है.
#Mathura #UttarPradesh #Janmashtami #YogiAdityanath #KrishnaJanmashtami #BJP #Gokulashtami #LordKrishna #Govinda #Banaras #HWNews